Saturday, January 19, 2019

CHANDAN HAI IS DESH KI MATI LYRICS

    चन्दन है इस देश की माटी 


चन्दन है इस देश की माटी , तपोभूमि हर ग्राम है । 
हर बाला देवीकी प्रतिमा, बच्चा-बच्चा राम है  ।। 

हर शरीर मंदिर-सा पावन,
हर मानव उपकारी है। 
जहाँ सिंह बन गये खिलौने ,
गाय जहाँ माँ प्यारी है। 
जहाँ सवेरा शंख बजता , लोरी गाती शाम है ।।  हर बाला... १।।

जहाँ कर्म से भाग्य बदलते ,
श्रमनिष्ठा कल्याणी है। 
त्याग और तपकी गाथाएँ ,
गाती कवि की वाणी है। 
ज्ञान जहाँ का गंगा जल-सा , निर्मल और अविराम है ।।  हर बाला... २।। 

जिसके सैनिक समरभूमि में ,
गया करते गीता है। 
जहाँ खेतमें हलके नीचे ,
खेला करती सीता है। 
जीवन का  आदर्श जहाँ पर , परमेश्वर का धाम है ।। हर बाला...३।। 





No comments:

Post a Comment

Featured Post

MAHARO MANN LAGYO GEETA ME | SRI GEETA

MAHARO MANN LAGYO GEETA ME | SRI GEETA हरी के मुख सुं गीता उपजी, कीण कीण रे मन भाई राम।  म्हारो मन लाग्यो गीता में  महांने ग...